ABVP आयोजित करा रहा है फ्री UPSC CSE मॉक टेस्ट, ऐसे करें रिजस्टर
लखनऊ, अमृत विचारः एबीवीपी लखनऊ महानगर द्वारा UPSC CSE 2025 की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए एक फ्री मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। यह मॉक टेक्ट 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। फ्री मॉक टेस्ट का पोस्टर विमोचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगी छात्र प्रांत संयोजक उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि यूपीएससी सीएससी की तैयारी में फ्री मॉक टेस्ट का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभाविप (ABVP) ने इस दिशा में एक पहल की शुरुआत की है जिससे छात्रों को निःशुल्क मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जायेंगे। इस पहल के माध्यम से एबीवीपी, छात्रों को सशक्त बनाने और उनकी परीक्षा संबंधी तैयारी में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
3.png)
प्रतियोगी छात्र महानगर संयोजक शुभम सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर अभ्यर्थी परीक्षा का पैटर्न समझ सकेंगे, अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर पाएंगे, और समय प्रबंधन जैसे कौशल सीखेंगे। यह मॉक टेस्ट अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा! एबीवीपी का यह प्रयास शिक्षा के समान अवसर के सिद्धांत पर आधारित है। चाहे विद्यार्थी किसी भी पृष्ठभूमि से हों, यह मॉक टेस्ट हर किसी के लिए स्वतंत्र और सुलभ है।
इस दौरान अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, लखनऊ विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, जिला विस्तारक सत्यम दूबे, प्रज्ञा सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः 50 हजार महिलाएं UP में बनेंगी 'रेशम सखी', मिलेगा रोजगार, जानें क्या है खास प्रोजेक्ट
