लखनऊ विश्वविद्यालय के 34 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 31 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों विप्रो, सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी, जारो एजुकेशन, एकेडेमोर और उम्मीद संस्था में हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि जारो एजुकेशन कंपनी में बीटेक की छात्रा नेहा चौधरी का चयन बिज़नेस डेवलपर के पद पर 8.58 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। वहीं विप्रो कंपनी में बीसीए के छात्र सकलैन अब्बास जैदी, बीबीए के छात्र हर्षित मिश्रा, एमबीए की छात्रा तनिष्का मिश्रा तथा बीकॉम की छात्रा आरुषि सिंह का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेज़ेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ।
एकेडेमोर कंपनी में बी.टेक के 21 छात्र-छात्राओं मनीषा वर्मा, सौम्या सिंह, तुषार सक्सेना, उत्सव सचान, आदित्य गुप्ता, धनिष्ठा गुप्ता, निदा परवीन, अक्षिता श्रीवास्तव, अंशिका सिंह तोमर, अनुरुद्ध सिंह, अर्पिता वर्मा, आशुतोष कुमार गुप्ता, नैंसी राज, निश्चय पटेल, रिया श्री गुप्ता, हर्षिनी सक्सेना, प्रियांश पाल, अखंड सिंह राठौर, जाग्रित प्रताप सिंह, अमरेन्द्र मणि तथा कु. वरिशा अंसारी व बीसीए के चार छात्र—प्रत्युष गुप्ता, अभय राज सिंह, अमिता शर्मा एवं दिवाकर गुप्ता का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ।
यह भी पढ़ेः पढ़ाई की कोई उम्र नहीं... बैग लेकर स्कूल पहुंचे बुजुर्ग, CSU में कर रहे पढ़ाई