बरेली: सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट को लेकर फर्जी पत्र वायरल, परेशान हुए छात्र

बरेली, अमृत विचार : सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं का परीक्षाफल संबंधी फर्जी पत्र सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया गया। इसको लेकर अभिभावक और छात्र दिनभर जानकारी जुटाते रहे। पता चलने पर अधिकारियों ने पत्र को फर्जी बताया।
ये पढ़ें - बरेली: ईवीएम में दब रहा सिर्फ कमल का बटन!, हंगामें के बाद मशीन को बदलवाया... सपाइयों ने लगाया आरोप
बुधवार को वायरल हुए पत्र पर सीबीएसई की मुहर भी लगी थी। देखने में वह असली की तरह लग रहा था, जिसे देखने के बाद छात्र और अभिभावक स्कूल में फोन कर जानकारी लेते रहे। वायरल पत्र में 11 मई को 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की बात लिखी थी।
सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि वायरल पत्र देख कई छात्र, अभिभावक और शिक्षकों ने भी फोन किया। यह पत्र फर्जी है। बोले-परीक्षाफल घोषित करने की तैयारी अंतिम चरण में है। 13 से 16 मई के बीच में परीक्षाफल घोषित हो सकता है।