Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी
कानपुर, अमृत विचार। यातायात नियमों की अनदेखी करने से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर बच्चों को जागरूक किया। कस्बा स्थित जे.एच.एन इंटर कालेज में ट्रैफिक उपनिरीक्षक संजीव पाल ने पांच सौ से अधिक बच्चों को यातायात नियम बताया। अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलाएं, बिना हेलमेट के बाइक न चलाएं। ओवरस्पीड से बचें। यातायात नियम को लेकर बच्चों को समझाया। कहा जैसे क्रिकेट मे एक नो बाल पर एक फ्री हिट मिलता है परंतु मोटर वाहन अधिनियम में एक नाबालिग के वाहन चलाने पर चालान कर्ता को कई फ्री हिट मिलता है। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा। कालेज के प्रबंधक प्रदीप कुमार आर्य, निर्देशक प्रखर दीप आर्य, प्रधानाचार्य प्रवीण तिवारी, उपेंद्र तिवारी, राहुल सिंह, अभिनव अवस्थी, सहित आदि लोग मौजूद रहें।
