बरेली में शत्रु संपत्ति का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान गए 77 व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं 251 संपत्तियां

बरेली में शत्रु संपत्ति का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान गए 77 व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं 251 संपत्तियां

बरेली, अमृत विचार: जिला प्रशासन ने शत्रु संपत्तियों का ऑडिट कराया है। ऑडिट टीम ने प्रत्येक तहसील जाकर राजस्व अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद शत्रु संपत्तियों की रिपोर्ट तैयार की। बरेली छोड़ पाकिस्तान में बसे 77 व्यक्ति हैं, जिनकी करोड़ों रुपये की संपत्तियां शत्रु संपत्ति में दर्ज हैं।

इन व्यक्तियों के नाम जिले भर में 251 संपत्तियां ऑडिट में सामने आईं। ऑडिट टीम की आख्या के आधार पर प्रशासन ने शत्रु संपत्तियों के संबंध में पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सबसे ज्यादा संपत्तियां तहसील सदर में चिह्नित हैं।

जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सदर तहसील में अहमदी बेगम की कोतवाली बाजार में चार दुकानें, नैनीताल रोड पर दो बड़े हाउस हैं। रहमत हुसैन के अब्दुल्लापुर मुसाफिर माफी में 21 प्लॉट हैं। खुद्दार खान के ठिरिया निजावत खां में नौ प्लॉट हैं। अली रजा के मैमोर में 23 प्लॉट और ठिरिया निजावत खां में मकान है।

सबरी बेगम का ढकिया में प्लॉट, दुलारे खान का मोहल्ला मलूकपुर में मकान, मिर्जापुर में छह प्लॉट, एक अन्य गांव में आठ प्लॉट, घुंसी गांव में पांच प्लॉट, नगरिया में दो प्लॉट, मऊ चांदपुर में सात प्लॉट, तिगरा खानपुर में दस प्लॉट, एक गांव में 28 प्लॉट, आलमपुर कोट में तीन प्लॉट हैं। रियाज फातिमा का मोहल्ला जखीरा में मकान, अली कादिर का मोहल्ला बजरिया मोतीलाल में मकान, आजिज अहमद का केसरवान, गली हाकिम वजीर अली में मकान व दो दुकानें हैं।

अच्छन खान का मोहल्ला रबड़ी टोला में मकान, आयशा बेगम का मोहल्ला कांकरटोला में प्लॉट है। जमील अहमद का मोहल्ला सूफीटोला में प्लॉट, लड्डन मियां, बन्ना मियां एंड मोहम्मदी बेगम की मोहल्ला बाजार नियर सुनहरी मस्जिद के पास तीन दुकानें, मोहम्मद अशफाक एंड मोहम्मद मुशताक एंड मोहम्मद का एक मकान,

इश्तियार अली खान का मोहल्ला मालगोदाम रोड पर मकान, निजाकत की बाजार साहूकारा नियर राम नारायन पार्क के पास मकान व दुकान, हम्मद हुसैन का मोहल्ला बमनपुरी, मलूकपुर में मकान, याकूब खान, युसूफ खान, बीबी बेगम, तस्लीम बेगम, सुल्तान बेगम का मकान है।

जफर जमानी बेगम का चचैट में मकान, दो प्लॉट हैं। इश्तियाक नवी का प्लॉट, साजिद हुसैन, मेहंदी सुल्तान का मकान, अफसर अली का जखीरा में प्लॉट, मोहम्मद अख्तर अली खान के सैदपुर लश्करीगंज में सात प्लॉट, मूमीना बेगम की सूफीटोला में एक दुकान व मकान, रियाजी बेगम का घेर जफर खां में मकान है।

गुलाम हुसैन का शाहपुर अहतमाली में प्लॉट है। गुलाम मोहिद्दीन खान की छिपी टोला में 10 दुकानें, बड़ा मकान, अनवारी बेगम का अगतपुर लाला बेगम बहार चुंगी पर एक प्लॉट, अश्कारी हैदर की दो दुकानें, एक फ्लैट, मेहंदी मियां के कटरा चांद खां में दो मकान, इफ्तिखार बानो का जसौली में एक मकान, मसीत खान का चमन नगरिया में प्लॉट, अलीमुद्दीन का मानपुरिया दलेल में प्लॉट,

मोहम्मद यार खान के परतापुर में 12 प्लॉट और ठिरिया निजावत खां में मकान है। कुतुबुद्दीन, इफ्तिखारुद्दीन एवं रजिया बेगम के नाम मोहल्ला फूटा दरवाजा में मकान, जाहिद अली खान के रोहिलीटोला में दो रेजीडेंशियल प्लॉट, वजीर बक्श का मोहल्ला रोहिलीटोला में मकान, इरशाद अली का नवदिया अशोक में दो प्लॉट हैं।

जमीर बेगम का प्लॉट, काले खान, छेदा खान का ठिरिया निजावत खां में दो प्लॉट, मकान, सुगरा बेगम का प्लॉट, मोहम्मद यार खान का प्लॉट, राशिद अहमद और तकिया खातून का मवाई काजिवान में सात प्लॉट, चिम्मन शाज के सिजौलिया में चार प्लॉट, अब्दुल माजिद का मदनपुर में प्लॉट, इंतजार अली,

शरायत अली का महेशपुर अटरिया में तीन प्लॉट, रमजान खान एंड हुसैन खान का बिहारमान नगला में सात प्लॉट, सुजत हुसैन, ऐजाज हुसैन, निसार हुसैन, इसरार हुसैन, शमशाद हुसैन के नाम रबड़ी टोला में मकान, नफीसा बेगम का बिलपुर, फरीदपुर में दो प्लॉट हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: बॉयलर ब्लास्ट ने बुझा दिया एक और चिराग, चंद्रहास की मौत से टूटे परिजन