कल पूरी होगी राशन कार्ड ई केवाईसी की मियाद, विभागीय प्रयास जारी, तारीख बढ़ने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अभी 20 प्रतिशत कार्डधारकों की ई केवाईसी अधूरी

बाराबंकी : राशन कार्ड की ई केवाईसी के लिए जारी आखिरी तारीख की मियाद कल यानी 30 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। विभागीय प्रयासों के बावजूद एक माह में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है, 20 प्रतिशत लोगों की केवाईसी अभी भी बाकी हैं, हालांकि यह दशा पूरे सूबे की भी है। शासन के पत्र के अनुसार कल के बाद यूपी को मिलने वाले राशन में कटौती शुरु कर दी जानी चाहिए लेकिन अभी भी तारीख आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही।

बताते चलें कि गत 25 अप्रैल को केन्द्र सरकार के निर्देश पर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग रणवीर प्रसाद ने सभी जिलों को एक पत्र जारी किया। इस पत्र के हवाले से कहा गया कि राशन कार्ड की ई केवाईसी का बचा लक्ष्य पूरा करने के लिए 30 अप्रैल अंतिम तिथि तय की गई है, इसके बाद केन्द्र सरकार स्वयं यूपी को दिए जाने वाले राशन में कटौती शुरु कर देगी। इस पत्र के जारी होने के करीब एक माह के अंतराल में केवाईसी का काम महज दो प्रतिशत ही आगे बढ़ा सका है। बाराबंकी में 20 प्रतिशत केवाईसी का लक्ष्य अब विभाग के लिए चुनौती बन गया है।

राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी को लेकर पहले समय 31 दिसंबर 2024 निर्धारित किया गया पर कार्ड धारकों की उदासीनता व आधार कार्ड अपडेट की थकाऊ प्रक्रिया के चलते केवाईसी का काम काफी धीमा चला। एक बार फिर समय तीन महीने बढ़ाते हुए तारीख 31 मार्च तय हुई। हर तरह की कवायद के बावजूद अभी करीब छह लाख कार्डधारक केवाईसी से अछूते हैं। बाराबंकी में करीब 26 लाख 57 हजार कार्डधारक हैं और 80 प्रतिशत केवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। अब बाकी बचे 20 प्रतिशत कार्डधारकों की केवाईसी पूरी करवाना विभाग के लिए अहम चुनौती है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि पूरा स्टाफ केवाईसी के काम में लगा हुआ है। कार्डधारकों के नंबर पर मैसेज के साथ ही सोशल मीडिया, कोटेदारों के माध्यम से संदेश भिजवाया जा रहा। शत प्रतिशत पूर्णता का प्रयास जारी है। अभी कोई आगे का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : सीसीटीवी के डीबीआर से खुलेगा शिक्षा निदेशालय अग्निकाण्ड का मामला  

संबंधित समाचार