लखनऊ : कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार : दो भाई समेत छह कर्मचारी गिरफ्तार, संचालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

14 हुक्का, चिलम, पाइप, फ्लेवर तंबाकू और अन्य सामान बरामद

Raid on hookah bar in Lucknow : कपूरथला चौराहे के पास द डॉलर कैफे में चल रहे हुक्का बार में छापा मारकर कर पुलिस ने संचालक के दो भाइयों समेत छह कर्मचारियों को पकड़ लिया। बार से 14 हुक्का, चिलम, पाइप और फ्लेवर तंबाकू बरामद की गई। पुलिस संचालक की तलाश में छापे मार रही है।

डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी को सूचना मिली कि कपूरथला स्थित द डॉलर कैफे में हुक्का बार चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर छह लोगों को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने अपना नाम सादिक निवासी भिठौली खुर्द मड़ियांव, मो. तौसीफ, उसका भाई मो. तैयब निवासी अशफाक उल्ला नगर मदेयगंज, मो. जैद निवासी त्रिवेणी नगर अलीगंज, आर्यन उर्फ करन निवासी तिलक विहार मदेयगंज, रेहान निवासी मदेयगंज बताया।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि कैफे का संचालन बिलाल निवासी अशफाक उल्ला नगर मदेयगंज करता है। उसने कैफे की आड़ में हुक्का बार खोल रखा था। गिरफ्तार तैयब और तौसीफ संचालक के सगे भाई हैं। उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह ने अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हुक्का बार शुरू होते ही बढ़ गई थी आमदनी
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि आमदनी बढ़ाने के लिए कैफे में ही हुक्का बार खोल लिया था। जिसके बाद से युवक-युवतियां की आमद बढ़ गई। कैफे के मुकाबले हुक्का बार से मुनाफा भी बढ़ गया था। पूछताछ में पता चला कि कैफे में आने वालों में छात्र भी शामिल हैं, जो बिना किसी रोकटोक के काफी देर तक बार में समय गुजारते हैं।

स्कूल ड्रेस में भी आते थे छात्र-छात्रा प्रवेश
18 से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना मना है। इस नियम की अनदेखी द डॉलर कैफे में की जा रही थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोपहर के वक्त छात्र छात्रा अधिक आते हैं। कई बार स्कूल ड्रेस में भी होते हैं। जिन्हें प्रवेश दिया जाता है। यही नहीं हुक्का बार में बुलाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाता था। पुलिस संचालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Overspeeding in Lucknow : सड़क दुर्घटना में डी-फार्मा छात्र समेत तीन की मौत, शहर से लेकर गांव तक हुए हादसे

 

 

संबंधित समाचार