Kanpur: शादी का झांसा देकर युवती से कई बार रेप; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कल्याणपुर निवासी युवती के मुताबिक गत 2019 में सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती लखनऊ के गोमती नगर निवासी अभिषेक से हुई थी। जिसके बाद अभिषेक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सबंध बनाए। आरोप है कि जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो अभिषेक टालमटोल करने लगा। इतना ही नहीं इस दौरान अभिषेक की शादी दूसरी जगह तय हो गई। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
