बदायूं: हिमाचल में मजदूरी कर रहे दो युवकों की मौत...नशीला पदार्थ पिलाकर मारने की चर्चा
कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवकों की हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई। मंगलवार को दोनों के शव गांव पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मंगलवार को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव नंदगांव निवासी अरविंद पुत्र सुरेंद्र और गुरुपाल पुत्र हरपाल हिमाचल प्रदेश के वर्दी शहर की एक कंपनी में मजदूरी करते थे। जहां रविवार को दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन वर्दी गए। वहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को गांव लेकर आए। गांव में चर्चा है कि दोनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर नशा किया था। ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह ने बताया कि नंदगांव निवासी दो युवकों की हिमाचल प्रदेश में मौत हुई थी। मंगलवार को शव गांव पहुंचे। अंतिम संस्कार किया गया।
रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव
बितरोई रेलवे स्टेशन के रुनईया अंडरपास के पास रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सहसवान क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी आशाराम पुत्र तोता राम के रूप में हुई। सूचना पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि आशाराम आजमगढ़ जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन उनकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने माना की उनकी मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
