लखीमपुर खीरी: रुपये के लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
उचौलिया, अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर थाना पसगवां क्षेत्र के बरनैया मोड़ पर स्थित एक ढाबे पर मंगलवार के रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहजहांपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से लोग दहल उठे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना पसगवां के गांव बरनैया निवासी तौफीक और उसका एक रिश्तेदार गांव सोहौना निवासी आरिफ बरनैया निवासी इंतजार की दो डीसीएम चलाते थे। इन दोनों के लगभग 14 हजार रुपए इंतजार पर बाकी था। कई बार तगादा करने के बाद भी वह रुपये वापस नहीं कर रहा था। इसी को लेकर लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर उचौलिया से एक किमी दूर शारदा नहर के पास बरनैया मोड़ पर स्थित वृंदावन ढाबा पर दोनों के बीच बातचीत होने की बात तय हुई। तौफीक अपने चचेरे भाई जीशान पुत्र मुस्तफा और आरिफ को लेकर ढाबा पर पहुंचा। वहां बातचीत हो रही थी। इसी बीच एक बाहर का ड्राइवर भी वहां आ गया। बताते हैं कि इसी ड्राइवर ने दोनों के बीच बातचीत कराने की जिम्मेदारी ली थी। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया।
इतने में इंतजार डंडे चलाने लगा। इसी बीच शाहजहांपुर की ओर से दो बाइकों पर पांच हमलावर आ गये। मौके पर विवाद बढ़ता देख जीशान वहां से भागा। तभी अज्ञात हमलावरों में एक ने तमंचे से गोली चला दी। गोली जीशान के सीने में जा लगी। गोली लगते ही हमलावर और अन्य आरोपी भाग गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उचौलिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उसे गंभीर घायल अवस्था में शाहजहांपुर भेजा, लेकिन रास्ते में जीशान (28) पुत्र मुस्तफा की मौत हो गई।
जीशान शादीशुदा था। उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। घटनास्थल बरनैया मोड़ से बरनैया गांव डेढ़ किमी है। सूचना पर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, पसगवां पुलिस और मोहम्मदी से क्राइम इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने जब ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने की कोशिश की तो वह खराब मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक उचौलिया मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मृतक का पिता शाहजहांपुर में मृतक के साथ है। वही आकर तहरीर देगा, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आवश्यक पूछताछ की जा रही है। आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे।
