बरेली: जहरीली गैस से एक युवक की मौत, दो बेहोश

बरेली(उत्तर प्रदेश)। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को मेंथा टैंक की सफाई करने नीचे उतरे एक युवक की जहरीली गैस से मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बेहोश हो गये। उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव से एक किलोमीटर दूर चकरपुर में जमुना प्रसाद के पिता का मेंथा टैंक है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से शिकायत
कमर डांडी गांव का वीरपाल अपना मेंथा का तेल निकलवाने के लिए मेंथा लेकर आया था। टैंक की सफाई करने के लिए दो भाई जमुना प्रसाद और प्रेम शंकरलाल तथा वीरपाल टैंक में उतरे। टैंक में जहरीली गैस के चलते तीनों की तबीयत बिगड़ गई।
परिजन तीनों को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचे जहां चिकित्सक ने जमुना प्रसाद(23) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में प्रेम शंकरलाल को बरेली रेफर कर दिया जबकि बेहोश वीरपाल आंवला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। दोनों की हालत गम्भीर है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बहन की शादी में शामिल होने आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत