यूपी में बदला मौसम: 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबादी का अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गर्म हवा और लू के थपेड़ों से निजात मिलने के साथ ही गर्मी से फिलहाल थोड़ी राहत मिली हुई है। दरअसल, कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और तेज हवाओं के कारण पूर्वी और तराई हिस्सों में मौसम एकदम से बदल गया है। राज्य के पूर्वी हिस्से में दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबादी का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गरज-चमक संग वज्रपात की संभावना है।
साथ ही इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक, मई की शुरुआत में ही एक नया शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभागों को अपनी चपेट में लेगा। दो से चार मई के बीच दोनों संभागों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी संभव है।
ये भी पढ़े : महबूबा मुफ्ती की सरकार से गुजारिश, कहा-दशकों से भारत में रह रहे लोगों को निर्वासित करना अमानवीय
