कमजोर हाजिर मांग से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
By Ashpreet
On
नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 1.50 रुपये की गिरावट के साथ 751.20 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
एमसीएक्स में ताांबा के मई माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 1.50 रुपये अथवा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 751.20 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 4,570 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।
ये भी पढ़ें : निवेशकों का भरोसा जीतेगा Adani Group, समय से पहले चुकाएगा 13 करोड़ डॉलर का कर्ज