मुरादाबाद : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

मुरादाबाद : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

मुरादाबाद, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 884वीं जयंती मनाई। महाराणा प्रताप चौक लोकोशेड पुल के नजदीक कार्यक्रम आयोजित कर उनकी वीरगाथा पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। 

महाराणा प्रताप की प्रतिमा को सजाकर माल्यार्पण और पुष्षार्चन कर मिठाइयां वितरित की गई। महाराणा प्रताप अमर रहे, क्षत्रिय एकता जिंदाबाद का जयघोष किया। अन्य क्षत्रिय संगठनों के द्वारा भी राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती को मनाई गई। 

 कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह तोमर जिला अध्यक्ष, संजय कुमार सिंह राघव युवा जिला अध्यक्ष,अरविंद कुमार राठौर महानगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह,  नरेंद्र पाल सिंह, मनोज तोमर, आलोक कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह सिसौदिया, हरवीर सिंह, सचिन राठौर, बीपी सिंह, अंकित चौहान, राहुल राणा आदि  मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पति ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या, गटर में फेका शव