बरेली अमृत सरोवर : बीडीओ और पंचायत सचिवों को नोटिस

कई निर्देशों के बावजूद बेपरवाही की वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है काम

बरेली अमृत सरोवर : बीडीओ और पंचायत सचिवों को नोटिस

बरेली, अमृत विचार : अफसरों के सख्ती के दावों के बाद भी अमृत सरोवर बनाने का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। ज्यादातर तालाबों पर काम अधूरा पड़ा है। अफसरों ने बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों की बेपरवाही को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किए हैं। भूजल स्तर को सहज बनाने और वर्षा जल संचयन के लिए पहले चरण में जिले के 15 ब्लॉकों में 255 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव में मतदान के दौरान होगी कोविड स्क्रीनिंग

फिलहाल हालत यह है कि कई जगह खोदाई का काम पूरा होने के बाद पक्का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो कई जगह मजदूर न मिलने से कम रुका हुआ है। डीसी मनरेगा गंगाराम वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सीडीओ की ओर से निर्माणाधीन अमृत सरोवरों की समीक्षा में नवाबगंज, आंवला, बिथरी चैनपुर में कई अमृत सरोवर के अधूरे काम को तेजी लाकर पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद काम का स्तर जहां के तहां है।

अब सीडीओ के निर्देश पर बेपरवाही कर रहे बीडीओ के साथ सचिवों को भी नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। उधर, सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि अमृत सरोवरों के निर्माण में बजट की कोई कमी नहीं है। सभी सरोवरों पर युद्धस्तर पर काम कराने के निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों को भी समय से भुगतान किया जा रहा है। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सामान्य रोगियों के साथ भर्ती कर दिए संदिग्ध टीबी मरीज, संक्रमण फैलने का खतरा