बरेली: निकाय चुनाव में मतदान के दौरान होगी कोविड स्क्रीनिंग
बरेली, अमृत विचार : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कोरोना का वैश्विक महामारी का दर्जा खत्म कर दिया गया है लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसी कारण निकाय चुनाव में कोरोना का प्रकोप बढ़ने की आशंका के मद्देनजर एहतियात के उपाय किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: सामान्य रोगियों के साथ भर्ती कर दिए संदिग्ध टीबी मरीज, संक्रमण फैलने का खतरा
विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड के मामले काफी संख्या में थे। चुनाव में मतदान के दौरान बूथों पर भीड़भाड़ रहने की वजह से कुछ ही समय बाद बाद कोविड के नए मामलों में तेजी से उछाल आया था। इस समय कोविड का प्रकोप कम जरूर है, लेकिन फिर भी जिले में 10 सक्रिय केस है।
11 मई को मतदान के बाद फिर कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शासनादेश के अनुपालन में मतदान के दौरान हर बूथ पर कोविड स्क्रीनिंग के लिए एक टीम तैनात की जाएगी। मतदान से पहले टीमों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली : 10 हजार बेटियों के खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि खाते