बरेली: सामान्य रोगियों के साथ भर्ती कर दिए संदिग्ध टीबी मरीज, संक्रमण फैलने का खतरा

रोगी मास्क भी नहीं लगा रहे, तीमारदारों का भी वार्ड में डेरा

बरेली: सामान्य रोगियों के साथ भर्ती कर दिए संदिग्ध टीबी मरीज, संक्रमण फैलने का खतरा

बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में टीबी मरीजों को इलाज और सुविधाएं देने में लापरवाही बरती जा रही है। हार्ट वार्ड में सामान्य बीमारी जैसे बुखार, सांस लेने में दिक्कत समेत अन्य मरीज भर्ती होते हैं, लेकिन यहां संदिग्ध टीबी के मरीज भी भर्ती कर दिए, जिससे अन्य मरीजों में संक्रमण फैलने की आशंका है। संदिग्ध मरीजों ने मास्क तक नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें - VIDEO: बरेली पहुंचे सीएम योगी, विपक्ष पर साधा निशाना...जानिए क्या कहा?

तीमारदार उनके बेड पर बैठकर भोजन करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है। रविवार को हार्ट वार्ड में यह स्थिति देखने को मिली, जबकि 2030 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का दावा किया जा रहा है, मगर ऐसी लापरवाही इस दावे पर भारी पड़ सकती है।

स्टाफ बोला- समझाने पर भी नहीं मानते तीमारदार: हार्ट वार्ड के स्टाफ के अनुसार पूरे दिन में कई बार टीबी के संदिग्ध मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क लगाने को कहते हैं, लेकिन स्टाफ के जाते ही फिर स्थिति पहले जैसी हो जाती है। कई बार तो मरीजों के बेड पर ही तीमारदार लेटे हुए मिलते हैं। जिन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए बार-बार टोका जा रहा है।

ये बरतें सावधानी:

-टीबी वार्ड में प्रवेश करने से पहले सर्जिकल मास्क लगाना जरूरी है

-टीबी ग्रसित मरीजों से कम से कम तीन मीटर की दूरी से बात करनी चाहिए

-10 साल से कम उम्र के बच्चों को टीबी मरीज के संपर्क से दूर रखना चाहिए

हार्ट वार्ड में भर्ती होने के बाद जिन मरीजों में टीबी के लक्षण होते हैं, उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाता है। पुष्टि के बाद मरीजों को टीबी वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है। संबंधित स्टाफ से जवाब-तलब किया जाएगा कि पुष्टि होने के बाद भी मरीजों को शिफ्ट क्यों नहीं किया गया है।- डा. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें - बरेली : 10 हजार बेटियों के खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि खाते