मुरादाबाद : भोजपुर में नकली नोटों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त छापेमारी नकली नोट के खेल का भंडाफोड़, नकली नोट बनाने की मशीन व एक लाख 20 के जाली करेंसी बरामद

मुरादाबाद : भोजपुर में नकली नोटों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव से पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है। छापेमारी के दौरान मौके से दो आरोपियों के अलावा नकली नोट बनाने वाली मशीन भी बरामद हुई है। यूपी एसटीएफ व भोजपुर पुलिस की टीमें नकली नोटों कारोबार की असल जड़ तलाशने में जुटी हैं। कुछ और लोगों के गिरफ्तारी का अनुमान है। 

एसटीएफ व भोजपुर पुलिस ने शनिवार को सुबह पीपलसाना के चौधरियान मोहल्ले में मदीना मस्जिद के समीप नाजिम के गोदाम में छापेमारी की। मौके पर झोलाछाप व कथित तौर पर डाक्टर नफीस अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी कमालपुर थाना कुन्दरकी के अलावा  नाजिम पुत्र खलील मिले। दोनों नकली नोट बना रहे थे। दोनों के कब्जे से 20- 20 रूपये के नकली नोटों की कुल 60 गडडी बरामद हुई। बरामद नकली नोट एक लाख बीस हजार रूपये हैं। इसके अलावा अध बने नोट व नकली नोट बनाने का उपरकरण भी पुलिस ने मौके से बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ नकली नोट बनाने, धोखाधड़ी करने आदि का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

युवती करती थी बाजार में नकली नोट का व्यापार
मुरादाबाद। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाजार में नकली नोट खपाने के लिए वह एक युवती का इस्तेमाल करते थे।युवती की पहचान शहनाज पुत्री खलील अहमद निवासी मदीना मस्जिद के पास मोहल्ला चौधरियान भोजपुर के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि युवती मार्केट में नकली नोट खपाने में मदद करती थी। फिलहाल युवती घर छोड़ फरार है। छानबीन में पता चला कि कुंदरकी का रहने वाला डा. नफीस नकली नोट बनाने के कारोबार में लबे समय से जुडा है। उसके खिलाफ मझोला व अमरोहा में मुकदमे दर्ज हैं। महज आठ माह पहले मझोला पुलिस के दबाव में डा. नफीस ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। जेल से छूटने के बाद वह दोबारा नकली नोटों के कारोबार से जुड़ गया। डा. नफीस पर विदेशी खुफिया एजेंसी से भी सांठगांठ रखने व नेपाल व पाकिस्तान की मदद से नकली नोट बनाने का संदेह है। एसटीएफ व भोजपुर पुलिस नए सिरे से डा. नफीस के गैंग की छानबीन करने में जुटी है।

बरामद सामान की सूची 

  • 20-20 रूपये के नोटो की कुल 60 गडडी, कुल रूपये 1,20,000
  •  एक  लेपटॉप
  •  एक प्रिंटर 
  • एक कलर प्रिंटर मय स्कैनर कैनन 
  •  एक लेमिनेसन मशीन 
  • एक रिम पेपर 
  • एक रिम पेपर फाइन पेपर
  • एक हरी पन्नी रोले व एक सिल्वर पन्नी रोल
  •  तीन मोबाइल फोन 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बिस्तर पर खून में लथपथ मिला एसडीएम कांठ के ड्राइवर का शव, हत्या की आशंका

 

ताजा समाचार