चीन के विदेश मंत्री करेंगे अफगानी और पाकिस्तानी समकक्षों से मुलाकात

चीन के विदेश मंत्री करेंगे अफगानी और पाकिस्तानी समकक्षों से मुलाकात

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग पांच -छह मई तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वह पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और अपने अफगान समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

 बयान में कहा गया “ चीन स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री पाकिस्तान के नेता के साथ मिलेंगे। चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ हिस्सा लेंगे।” चीन के विदेश मंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा होगी।

बयान में कहा गया ,“ चीन को उम्मीद है कि यह यात्रा दोनों देशों के नेताओं के बीच आपसी समझ को बढ़ायेगी, रणनीतिक संपर्क को मजबूती देगी , नये युग में साझा भविष्य के लिए चीन - पाकिस्तान के बीच संबंधों को घनिष्ठ करेगी तथा इससे क्षेत्र के साथ साथ दुनिया भर में दोनों देश सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर पायेंगे।” 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,“ बदलते हुए क्षेत्रीय और वैश्विक परिदृश्य में दोनों ही पक्ष रणनीतिक सहयोग को और मजबूती देने साथ ही बहुआयामी सहयोग का रोडमैप तैयार करने पर जोर देंगे।” चीन-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता की पिछली बैठक जुलाई 2021 में चीनी शहर चेंगदू में हुई थी। 

ये भी पढ़ें:- सूडान की सेना सात दिन के संघर्ष विराम पर सहमत, कहा- हमें आशा है...