सूडान की सेना सात दिन के संघर्ष विराम पर सहमत, कहा- हमें आशा है...

सूडान की सेना सात दिन के संघर्ष विराम पर सहमत, कहा- हमें आशा है...

खार्तूम। सूडान के सशस्त्र बलों ने पूर्वी अफ्रीका में विकास पर अंतर सरकारी प्राधिकरण (आइजीएडी) के प्रस्तावित चार से 11 मई (सात दिन) के मानवीय संघर्ष विराम पर सहमति दे दी है। सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सशस्त्र बलों ने महाद्वीप की समस्याओं के अफ्रीकी समाधान के सिद्वांत के आधार पर और मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आइजीएडी के प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त की है।

 बयान में कहा गया है कि सूडान की सेना अमेरिका-सऊदी युद्धविराम पहल पर भी विचार कर रही है। सेना ने कहा कि हमें आशा है कि प्रतिद्वंद्वी रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) प्रस्तावित संघर्ष विराम की आवश्यकताओं का सम्मान करेंगे। दक्षिण सूडान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के नेताओं ने चार से 11 मई तक संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है। 

बयान के अनुसार सूडान सेना के प्रमुख अब्देल फतह अल बुरहान और आरएसएफ नेता मोहम्मद हमदान दगालो ने बातचीत शुरू करने के लिए अपने प्रतिनिधियों का नाम देने पर सहमति व्यक्त की। आरएसएफ नेता मोहम्मद हमदान डगालो के सलाहकार यूसुफ इज्ज़त ने मंगलवार को कहा था कि आरएसएफ ने अभी तक संघर्ष विराम के लिए सहमति नहीं दी है, हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि आरएसएफ संघर्ष विराम को अस्वीकार भी नहीं करता है और सूडान में आंतरिक संघर्ष को हल करने के उद्देश्य से सभी पहलों का स्वागत करता है। 

उल्लेखनीय है कि सूडान में 15 अप्रैल को सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच खार्तूम में स्थित उपरिकेंद्र पर हिंसक झड़पें हुईं। दोनों पक्षों ने तब से कई अस्थायी राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम किए , लेकिन इससे अभी तक संघर्ष को समाप्त करने में मदद नहीं मिली है। सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष में कम से कम 550 लोग मारे गए हैं और लगभग 5,000 घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Hollywood: लेखकों की हड़ताल के लंबा खिंचने के आसार, 15 वर्षों में पहली हड़ताल