काशीपुर: सीएमओ को मिला आहरण वितरण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार

काशीपुर, अमृत विचार। प्रशासन ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों समेत स्टाफ को वेतन नहीं मिलने के मामले का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती होने तक सीएमओ को अस्पताल का आहरण वितरण अधिकारी के कार्यभार के आदेश दिए हैं।
डीएम युगल किशोर पंत ने आदेश जारी कर कहा कि एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात सीएमएस डॉ. कैमाश राणा के एक फरवरी से अनुपस्थित रहने पर आहरण वितरण अधिकारी के कार्यों का निर्वहन नहीं होने के कारण मार्च से अस्पताल में तैनात कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है। जिसके चलते सीएमओ को नितांत अस्थायी व्यवस्था के तहत एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में सीएमएस/आहरण वितरण अधिकारी की तैनाती होने तक आहरण वितरण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया जाता है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा। बता दें कि सोमवार को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एक्स-रे तकनीशियन, लैब तकनीशियन समेत समस्त कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
उन्होंने सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक इमरजेंसी और राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़कर अन्य कार्यों का बहिष्कार किया था। जिसके चलते पर्चा काउंटर के बाहर भारी संख्या में मरीजों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूर दराज से आए मरीज अस्पताल में परिसर घंटों इंतजार करना पड़ा। उन्होंने तीन दिन के बाद भी वेतन नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम, इमरजेंसी सेवाएं समेत समस्त कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार की चेतावनी दी थी।
जिसका संज्ञान लेकर विभाग और प्रशासन ने व्यवस्था बना दी है। एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि डीएम ने सीएमओ को आहरण वितरण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का आदेश दिए हैं। अभी वह अवकाश पर है। पांच मई को सीएमओ के कार्यभार ग्रहण करने पर कर्मियों का वेतन निकल सकेगा।