देहरादून: अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम का मिजाज रहेगा खराब, चारधाम यात्रा में भी पड़ रहा खलल

देहरादून: अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम का मिजाज रहेगा खराब, चारधाम यात्रा में भी पड़ रहा खलल

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है और राज्य के कई हिस्सों में कल दिन से लगातार बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, अगले 2 दिन तक मौसम का मिजाज उत्तराखंड में बदला हुआ रहेगा, 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है।

चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज हवा चलने का अंदेशा जारी किया गया है, जबकि 2 और 3 मई को राज्य में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने, तेज गरज के साथ तीव्र बौछारें और आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि होने की संभावना है।

गंगोत्री और यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए सुबह 11 बजे तक 6048 यात्री रवाना हुए हैं। इसके बाद तेज बारिश के कारण यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया। वहीं, बारिश और बर्फबारी से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। यमुनोत्री धाम के आखिर प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर मूसलाधार बारिश के बीच यात्री जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के समीप पहाड़ी से पत्थर, गिर रहे हैं। हालांकि यात्रा सुचारू है, लेकिन यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।

इधर डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने अपील की है कि कहा कि मौसम विभाग की ओर से अगले 2-3 दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया गया हैउच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अपील की है कि मौसम ठीक होने तक, ,जो यात्री जिस स्थान पर हैं, उसी स्थान पर रहें और ठक-ठक कर यात्रा करें साथ ही धामों के लिए अलाव दूसरे धार्मिक स्थलों में दर्शन करने की अपील भी की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में केदारनाथ धाम में लगातार बर्फवारी हो रही है। ऐसे में यात्रा को नियंत्रित करना पड़ रहा है। आज भी सोनप्रयाग से 10:30 बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने सभी यात्रियों से अपेक्षा की है कि मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करें।