बरेली: 11वीं में भी अब आएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न, जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगी परीक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बार प्रश्न पत्र में बदलाव की कवायद शुरू कर दी गई है। इस सत्र में 11 वीं के छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट देना होगा।
इस साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। इसी तरह अब नवीन शैक्षिक सत्र में कक्षा 11 की परीक्षा में भी बहुविकल्पीय सवाल आएंगे। यूपी बोर्ड ने नवीन शैक्षिक पंचांग में इस परिवर्तन को शामिल कर डीआईओएस को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
परिषद की ओर से जारी शैक्षिक पंचांग के अनुसार इस बार 11वीं की लिखित परीक्षा नए प्रश्नपत्र के प्रारूप पर होगी। इसमें 1/3 प्रश्न बहुविकल्पीय और 2/3 वर्णनात्मक होंगे।
यानी 20 सवालों के उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे, जबकि अन्य के उत्तर कॉपी पर लिखने होंगे। इससे पहले परिषद ने वर्ष 2022-23 में 9 और 10 वीं की परीक्षा प्रश्न पत्र के नए प्रारूप पर कराई गई। निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी नए साल के शैक्षिक कैलेंडर में कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराने के निर्देश दिए हैं।
परिषद की ओर से शैक्षिक पंचांग जारी कर दिया गया है। इस साल 11वीं की परीक्षा में भी छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। इस संबंध में प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं--- सोमारू प्रधान, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें- बरेली: छात्रों के रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा स्वास्थ्य का ब्योरा, 9-12वीं तक के स्टूडेंट्स का तैयार होगा रिकार्ड