बरेली: छात्रों के रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा स्वास्थ्य का ब्योरा, 9-12वीं तक के स्टूडेंट्स का तैयार होगा रिकार्ड

बरेली: छात्रों के रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा स्वास्थ्य का ब्योरा, 9-12वीं तक के स्टूडेंट्स का तैयार होगा रिकार्ड

बरेली, अमृत विचार। नए शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की सेहत और स्वास्थ्य काे ठीक रखने के उद्देश्य से उनका हेल्थ कार्ड तैयार किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा के तहत इस संबंध में कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक छात्रों के रिपोर्ट कार्ड में उनके स्वास्थ्य से संबंधित रिपोर्ट का ब्योरा भी दर्ज होगा। शासन से निर्देश मिलने पर डीआईओएस ने माध्यमिक के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है।

स्कूल में डॉक्टरों को बुलाकर स्वास्थ्य और संचारी रोग से जुड़ी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगवाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस उम्र में बच्चे अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग नहीं होते हैं। यही वजह है कि उन्हें कई तरह की दिक्कत भी होती हैं। कई छात्रों को कम उम्र में ही चश्मा लग जा रहा है, जबकि छात्राओं में भी कई तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं। 

इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह नई पहल शुरू की है। इसके तहत छात्रों के स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड में उनकी आयु लंबाई, ब्लड ग्रुप, वजन, आंख, दांत, ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन, कोविड-19 टीकाकरण का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आने वाली रिपोर्ट को विद्यार्थियों के तिमाही, छमाही रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा। इसका प्रारूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी होगा। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में किसी तरह की कमी या दिक्कत होगी, उन्हें पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिससे छात्र स्वस्थ रह कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें।

नए शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जाएगा। इसके लिए प्रधानाचार्यों को अपने स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं--- सोमारू प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: जमीन बेचने के नाम पर सेवानिवृत्त सैनिक से 11.80 लाख की ठगी, SSP के आदेश पर FIR