लखनऊ : शत प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ 

लखनऊ : शत प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ 

लखनऊ, अमृत विचार । पहले करें मतदान फिर बाकी काम, देश की खुशहाली के लिए वोट करें, मतदान सबसे बड़ा दान जैसे स्लोगन के साथ मानक नगर विक्रम नगर में सुरभि कल्चरल ग्रुप और ग्राम विकास जन सेवा समिति की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुरभि कल्चरल ग्रुप के सचिव शैलेंद्र सक्सेना और ग्राम विकास जन सेवा समिति के महामंत्री विक्रांत सिंह के नेतृत्व में निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक कर मतदान का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि मतदान देश की तरक्की का महापर्व है। हर वर्ग के लिए सोचने समझने और फैसला लेने वाले प्रतिनिधि को वोट दें। वोट करने से शहर आगे बढ़ेगा। इस मौके पर केसरी खेड़ा महिला की व्यापार मंडल सचिव ममता रस्तोगी, टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार, समाजसेवी प्रेमवती सिंह, दिलीप सिंह, सुरभि सिंह, नीरज कुमार साहू, आकांक्षा सिंह, रुमन सिंह एवं सपना सिंह मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : अब देवशिला पर रामलला की मूर्ति बनाने के लिए परीक्षण शुरू