Haldwani News: एसटीएच में हीलियम पहुंची, जल्द शुरू होगी एमआरआई
1.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में नई एमआरआई मशीन के लिए हीलियम पहुंच गई है। अस्पताल में 10 मई से पहले एमआरआई मशीन शुरू होने की संभावना है।
एसटीएच में 6 जनवरी से नई एमआरआई मशीन लगाने का काम चल रहा है। मशीन को स्थापित करने के बाद कंपनी की ओर से हीलियम चार्जिंग की आपूर्ति नहीं हो पाई। इससे कार्य अधर में लटक गया था।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: अवैध पॉलीथिन रखना पड़ा भारी, नगर निगम ने काटा 69 हजार का चालान
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कंपनी को कई बार पत्र भेजकर एमआरआई मशीन को जल्द शुरू कराने को कहा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीते बुधवार को कंपनी ने नाइट्रोजन गैस भेजी थी। इससे कर्मचारी एमआरआई मशीन की सफाई कर रहे हैं, जो शुक्रवार को पूरा हो जाएगा।
इसके बाद ही मशीन में हीलियम भरी जाएगी। इसे भरने में करीब दो दिन का समय लगेगा। हीलियम भरने के बाद मशीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में हीलियम पहुंच गई है। कम्पनी को शीघ्र एमआरआई मशीन को शुरू करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: तल्ख तेवर में दिखे कमिश्नर, परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए दैनिक निगरानी के दिये आदेश