पिछले वर्ष स्वीकृत आठ परियोजनाओं को 15 जून तक करें पूरा : डीएम

पिछले वर्ष स्वीकृत आठ परियोजनाओं को 15 जून तक करें पूरा : डीएम

अमृत विचार, बस्ती । जिला स्तरीय स्टेयरिंग ग्रुप की बुधवार को हुई बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन ने पिछले वर्ष कटान की रोकथाम के लिए स्वीकृत 08 परियोजनाओं को 15 जून के पहले पूर्ण कर लेने का निर्देश विभागों को दिया है। यह भी कहा कि आपातकाल के लिए टीसी बैग, नायलॉन क्रेट एवं बल्ली, पत्थर आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के एसडीएम, सीओ, बीडीओ, उप-खण्ड अधिकारी बाढ, एमओआईसी तथा थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक करके कार्ययोजना तैयार करें।

डीएम ने ट्रक, ट्रैक्टर एवं नाव की पहले से व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। चिकित्सा विभाग, पशुधन, कृषि, जिलापूर्ति, पंचायतीराज, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर बाढ़ संबंधी कार्ययोजना तैयार करके उपलब्ध करा दें, बाढ़ चौकीवार सरकारी कर्मचारी की तैनाती कर दें तथा समय से सामान की उपलब्धता के लिए टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्देश दिया है कि बाढ़ के दौरान नदियों के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति के बारे में निकटवर्ती गांव में तहसील के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। 15 जून से ही कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया जाएगा। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खंड दिनेश कुमार ने किया। इसमें सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीएमओ डा. आरपी मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेश दुबे, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : मवई में एडीओ पंचायत 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह