रुद्रपुर: सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप पर लग सकती है केसों की झड़ी
.jpeg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। प्लाट के नाम पर करोड़ों की ठगी में फंसे सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप के खिलाफ जल्द ही केसों की झड़ी लगने वाली है। कारण एसआईटी की टीम ने दर्जनों शिकायती पत्रों पर जांच लगभग पूरी कर ली है और एसएसपी ने संकेत दिए हैं कि जांच पूरी होते ही सभी तहरीरों पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। माना जा रहा है कि यदि ग्रुप के मालिक एवं निदेशक पर केसों की झड़ी लगी तो कानूनी दांवपेच से सामिया ग्रुप मुश्किल में आ जाएगा।
बताते चलें कि 14 अप्रैल को लालकुआं के रहने वाले ठगी के शिकार पांच लोगों ने अपना शिकायती पत्र देकर पुलिस से सामिया ग्रुप के मालिक जमील ए खान और निदेशक सगीर अहमद खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने शिकायती पत्रों पर जांच पूर्ण करते ही पहले पांचों तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ग्रुप के निदेशक सगीर अहमद खान की गाजियाबाद से गिरफ्तारी की और फरार जमील ए खान की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। ठगी कांड खुलते ही 22 अप्रैल तक एसएसपी के सामने 22 तहरीर आ चुकी है। जिसकी जांच गठित एसआईटी की टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने लगभग ज्यादातर तहरीरों पर पेश किए गए सबूत एवं साक्ष्यों सहित अपनी प्रारंभिक पड़ताल में लगे आरोपों को पुष्टि कर ली है।
माना जा रहा है कि एसआईटी की जांच बेहद करीब पहुंच चुकी है, जल्द सामिया ग्रुप के मालिक, निदेशक सहित पूरे नेटवर्क पर मुकदमों की बौछार हो सकती है। जिसका सामना करना खान बंधुओं के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसआईटी की जांच काफी हद तक पूर्ण होने वाली है। एसआईटी पहले आई तहरीरों पर मुकदमा दर्ज कराएगी और दूसरे चरण में आए शिकायती पत्र पर रिपोर्ट पंजीकृत करवा सकती है। इसके बाद सामिया के फरार जमीन ए खान और गिरफ्तार सगीर अहमद खान पर गैंगस्टर, संपत्ति जब्तीकरण एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।