कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी, नड्डा, और अमित शाह होंगे स्टार प्रचारक, भाजपा ने जारी की सूची
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह उन लोगों में शामिल हैं जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह उन लोगों में शामिल हैं जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। pic.twitter.com/VgRNOLUq6V
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 19, 2023
स्टार प्रचारक की सूची में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की 26 और 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में रैली की तैयारी है।
ये भी पढ़ें- शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात