रायबरेली : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार , तीन मौतों के साथ आंकड़ा सौ के पार

रायबरेली : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार , तीन मौतों के साथ आंकड़ा सौ के पार

रायबरेली : निकाय चुनाव के बीच कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक जनपद में हुई तीन मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार हो गई है। विगत दो सप्ताह से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।

इस बीच निकाय चुनाव के कारण कोरोना वायरस गाइडलाइन की अच्छे से धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसके कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें ये ताजा आंकड़ा मंगलवार का है, जबकि सोमवार को यह संख्या 81 थी, मंगलवार को 21 नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच अमेठी जनपद की शांति देवी की जिला अस्पताल में, शहर के फिरोज गांधी नगर पुष्पा सिंह, अमावा विकासखंड की रहने वाली महिला मोमिना की कोरोना से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 25 से 30 नए मरीज सामने आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे जनपद के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। अस्पतालों में नियमित जांच की व्यवस्था की गई है, मास्क पहनने और  एक सामान्य दूरी बनाए रखने के लिए लगातार जागरूकता का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें - स्वायत्तता के बगैर केरल विश्वविद्यालय सरकारी विभाग बनकर रह जाएंगे : राज्यपाल आरिफ