स्वायत्तता के बगैर केरल विश्वविद्यालय सरकारी विभाग बनकर रह जाएंगे : राज्यपाल आरिफ 

स्वायत्तता के बगैर केरल विश्वविद्यालय सरकारी विभाग बनकर रह जाएंगे : राज्यपाल आरिफ 

नागपुर (महाराष्ट्र)। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सार्थक स्वायत्तता के बगैर केरल में विश्वविद्यालय महज सरकारी विभाग के रूप में सिमटकर रह जाएंगे और उनकी डिग्रियों को राज्य के बाहर या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी। खान का विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को लेकर केरल सरकार से टकराव चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि वह दक्षिणी राज्य में उच्च शिक्षा के इन संस्थानों की स्वायत्तता बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कहा था कि केरल सरकार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ राज भवन के टकराव पर एक सवाल के जवाब में खान ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्वायत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है और वह ऐसा होने नहीं देंगे। 

उन्होंने कहा कि राज्यपाल को विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति नियुक्त किया जाता है ताकि वह उनकी स्वायत्तता की रक्षा कर सकें और उन्हें सरकार की दखलअंदाजी से बचा सके। खान ने कहा कि वह महज संविधान का पालन कर रहे हैं। इससे पहले, कार्यक्रम में खान ने देश की समृद्ध संस्कृति की प्रशंसा की और कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया में इकलौती है जिसे ज्ञान और बुद्धि के संरक्षण के लिए जाना जाता है। 

राज्यपाल ने कहा, ‘‘ हमारी सांस्कृतिक विरासत न केवल हमारी अपनी समस्याओं को हल कर सकती है बल्कि यह पूरी दुनिया को नयी राह दिखाती है।’’ 

ये भी पढ़ें- TMC नेता मुकुल रॉय ‘लापता’, बेटे ने कहा- नहीं हो पा रहा संपर्क

ताजा समाचार

यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें
Israel Gaza Attack: इजराइली ने गाजा के अस्पताल पर किया हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, 51 हजार से अधिक हुआ अब तक मरने वालों का आकड़ा
बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें
SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी