हल्द्वानी: सेवानिवृत्त अमीन से जमीन का सर्वे, एसडीएम को फोन पर फटकारा

हल्द्वानी: सेवानिवृत्त अमीन से जमीन का सर्वे, एसडीएम को फोन पर फटकारा

हल्द्वानी, अमृत विचार। जनता दरबार में आई एक शिकायत सुनकर मंडलायुक्त दीपक रावत भी दंग रह गए। पता लगा कि रामनगर में सेवानिवृत्त अमीनों द्वारा जमीन का सर्वे कराया जा रहा है। शिकायत सुनकर नाराज मंडलायुक्त ने मौके पर ही रामनगर एसडीओ को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। उन्हें चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
   

शिकायतकर्ता ने मंडलायुक्त को बताया कि रामनगर तहसील में सेवानिवृत्त अमीन से भूमि की पैमाइश कराई जा रही है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंडलायुक्त ने फोन से रामनगर एसडीएम व तहसीलदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकर लगाई। कहा कि सेवानिवृत्त अमीनों से तहसील रामनगर द्वारा भूमि की पैमाइश कराना न्यायसंगत नहीं है।

जबकि वर्तमान में किसी भी सेवानिवृत्त अमीन को भूमि की पैमाइश का लाइसेंस नहीं दिया गया। मंडलायुक्त ने एसडीएम रामनगर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुनः इस प्रकार के प्रकरण आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समस्त एसडीएम को आदेशित किया है कि राजस्व विभाग अपने अधीनस्थ से ही राजस्व के अभिलेख व कार्यों का निर्वहन कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
 

जनता दरबार में हल्दूचौड़ निवासी चिंतामणि तिवारी ने बताया गया कि उन्होंने वर्ष 2016 में हल्दूचौड़ लालकुआं में भुवन चन्द्र धारियाल से 1400 वर्ग फीट का प्लाट खरीदा था, लेकिन उसकी दाखिल खारिज आज तक नहीं हो सकी, क्योंकि भूमि में रकबा नही है और उनके साथ भूमि फ्रॉड हुआ है।

इस पर मंडलायुक्त ने उक्त प्रकरण को लैंड फ्रॉड समिति में शामिल करते हुए अग्रिम कार्यवाही की बात कही। इसके अलावा फरियादियों ने पेयजल, सड़क, पेंशन, अतिक्रमण, विद्युत से जुड़ी शिकायतें की और मंडलायुक्त ने मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह, कालाढूंगी रेखा कोहली आदि थे।