अयोध्या: जब बोले बच्चे,' विधायक जी कुछ ऐसा करिए रुदौली प्रयागराज हो जाए'...

रुदौली, अयोध्या। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के बैनर तले रुदौली के गौरियामऊ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के मनाई गई। इस मौके पर एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शिक्षा को लेकर सामूहिक रूप से कहा ' विधायक जी कुछ ऐसा कीजिए, रुदौली प्रयागराज जैसा हो जाए'। पहले तो रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव और लोग सकपकाए फिर मुस्कुरा दिए।
इससे पहले विधायक राम चन्द्र यादव ने एलएसडीपी पब्लिक स्कूल, हंस इंटर कॉलेज रौजागांव सहित परिषदीय स्कूलों के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। विधायक ने कहा कि भीमराव आंबेडकर एक साधारण व्यक्ति थे।
उन्होंने हमेशा जाति प्रथा का विरोध किया। उन्होंने देश को एक माला में जोड़ने का कार्य किया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरीलाल भारती ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। एलएसडीपी के छात्रा यजदा फातिमा और दानिश अहमद ने बाबा साहब के जीवन के संघर्षों पर प्रकाश डाला।
यहां छात्रों ने रुदौली विधायक से शिक्षा के प्रति कहा- 'विधायक जी विनती है कि रुदौली आबाद हो जाए, कुछ ऐसा करिए कि रुदौली प्रयागराज हो जाए '।भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरी लाल भारती, जिपंस रामनेवल लोधी, सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय, शिक्षक रंजीत शर्मा, अमृतलाल यादव, अरविंद राव, बीआरसी सत्येंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: जिस बेटे ने परिवार को कलंकित किया उससे हमें कोई लेना देना नहीं, गुलाम के परिजनों का शव लेने से इनकार