बरेली: नॉरकोटिक्स टीम ने ली सपा नेता के घर की तलाशी
खेती की आड़ में अफीम तस्करी का है शक, दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने भी दी थी दबिश, घर में मिली अफीम और डोडा चूरा का लिया नमूना, लैब में कराई जाएगी जांच

बरेली, अमृत विचार: पांच लाइसेंस पर अफीम की खेती करने वाले बिशारतगंज के सिसोना गांव के सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजवीर सिंह यादव के घर पर बुधवार सुबह स्थानीय पुलिस ने नॉरकोटिक्स विभाग की टीम के साथ दबिश देकर घंटों तलाशी ली। सपा नेता पर अफीम तस्करी का शक है। नॉरकोटिक्स टीम ने सपा नेता के घर में मिली अफीम और डोडा चूरा का नमूना लिया है जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली:अब सोशल मीडिया पर भी शोर- विकास का जल्द लगाओ पता
बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने अलीगंज और बिशारतगंज क्षेत्र में दबिश देकर दो अफीम तस्करी के दो आरोपियों को उठाया था। इन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस सिसोना गांव के सपा नेता राजवीर सिंह यादव के घर भी पहुंची थी लेकिन इससे पहले ही सपा नेता पूरे परिवार समेत छत से कूदकर फरार हो गया था।
तब तो इस पूरे घटनाक्रम की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी, लेकिन बुधवार को सीओ आंवला डॉ. दीपशिखा अहिबरन के नेतृत्व में पुलिस और नॉरकोटिक्स की टीम सपा नेता के घर पहुंची।
सीओ ने इस दौरान पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात करा दिया था। इसके बाद सपा नेता के घर पर करीब तीन घंटे तक जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान हाल ही में अफीम की फसल की कटाई के बाद निकले माल का ब्योरा जुटाया गया।
पुलिस ने बताया कि सपा नेता के परिवार में अफीम की खेती करने के पांच लाइसेंस है। नॉरकोटिक्स की टीम अब लाइसेंस और खेती कर तैयार किए गए अफीम और डोडा चूरा का मिलान करेगी। अगर कोई गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: दुस्साहस! छात्रा की स्कूटी रोककर शोहदा बोला- चलो होटल देंगे 20 हजार रुपये