बरेली:अब सोशल मीडिया पर भी शोर- विकास का जल्द लगाओ पता

जिला पंचायत सदस्य को पत्नी समेत जेल भेज चुकी है पुलिस लेकिन नहीं लगा विकास का पता

बरेली:अब सोशल मीडिया पर भी शोर- विकास का जल्द लगाओ पता

बरेली, अमृत विचार : कई दिनों से लापता मीरगंज के मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी विकास सिंह की बरामदगी के लिए अब सोशल मीडिया पर भी मांग उठने लगी है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें विकास की मां और बहन के दुख का हवाला देते हुए समाज की ओर से विकास को जल्द तलाश करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: दुस्साहस! छात्रा की स्कूटी रोककर शोहदा बोला- चलो होटल देंगे 20 हजार रुपये

विकास के लापता होने के बाद उसकी मां मीरा देवी ने भाजपा के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी और उसकी पत्नी मंजू पर शक के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस विकास को जीवित मान रही है।

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य निरंजन, पत्नी मंजू, प्रधान के पति समरपाल यादव और उसके भाई विनोद यादव को गिरफ्तार कर अपहरण के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। विकास की तलाश लगातार जारी है।

पुलिस ने उसके मोबाइल फोन, मारपीट वाले दिन पहनी गई चप्पल बरामद कर ली हैं लेकिन अब तक विकास का पता नहीं चल सका है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि विकास की लगातार तलाश की जा रही है। जल्द उसे बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली : नई वर्दी मिली तो खिल उठे कर्मियों के चेहरे

ताजा समाचार