हल्द्वानी: मॉर्निंग वॉक पर निकले मंडलायुक्त ने सरस बाजार में पकड़ा जीएसटी चोरी का माल

मंडलायुक्त दीपक रावत ने राज्य कर अधिकारियों को बुलाकर माल किया सुपुर्द, चेकिंग के दिये निर्देश

हल्द्वानी: मॉर्निंग वॉक पर निकले मंडलायुक्त ने सरस बाजार में पकड़ा जीएसटी चोरी का माल

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने सरस बाजार से जीएसटी चोरी का माल पकड़ा है। उन्होंने जीएसटी चोरी के माल की लगातार आमद पर नाराजगी जताई है। राज्य कर विभाग को माल जब्त रोक लगाने को सख्त चेकिंग के निर्देश दिये हैं। 

मंडलायुक्त रावत बुधवार को सुबह तड़के मिनी स्टेडियम रोड स्थित आवास से टहलने के लिए निकले थे। वह जैसे ही सरस बाजार के पास पहुंचे उन्होंने देखा कि सरस बाजार में कई नगों में माल उतारा जा रहा है। जब उन्होंने माल के बारे में जानकारी मांगी तो लोग हडबड़ा गये। इस पर मंडलायुक्त रावत को शक हुआ और उन्होंने बिल मांगा तो वे नहीं दिखा सके। पूछताछ में पता चला कि यह माल जीएसटी चोरी का है।

मंडलायुक्त ने जीएसटी चोरी का माल पकड़ा है इसकी भनक लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, राज्य कर के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल, उपायुक्त स्मिता, सहायक आयुक्त दिनेश मिश्रा मौके पर पहुंच गए। मौके पर कुल 49 नग थे इनमें जांच में 38 नग जीएसटी चोरी के पकड़े गये। वहीं नग के बाहर पर्ची पर सामग्री कुछ लिखी थी और अंदर माल कुछ और निकला।

इस पर आयुक्त ने राज्य कर अधिकारियों को इस खेल का भंडाफोड़ करने का किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाकर राजस्व में वृद्धि की जाए। फिलहाल राज्य कर विभाग ने पूरा माल जब्त कर लिया है। अब माल का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है, फिर माल का वैल्यूशन किया जाएगा और इसके बाद जुर्माने की राशि निर्धारित की जाएगी। 


मंडलायुक्त दीपक रावत ने जो भी माल पकड़वाया है इनमें 38 नग बिना बिल है इन पर तो जुर्माना तय है। बाकी 11 नग में बिल आए हैं। इनका फिजिकल वेरिफिकेशन और वैल्यूशन किया जा रहा है। इसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा और मंडलायुक्त को भी रिपोर्ट दी जाएगी।
-बीएस नगन्याल, अपर आयुक्त राज्य कर विभाग