बरेली: नंदोई ने विधवा को बनाया बंधक, पांच दिन तक दोनों भाई करते रहे गैंगरेप

नंदोई और उसके भाई ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

बरेली: नंदोई ने विधवा को बनाया बंधक, पांच दिन तक दोनों भाई करते रहे गैंगरेप

बरेली, अमृत विचार। थाना आंवला निवासी एक महिला ने पति की मौत के बाद अपने नंदोई व एक अन्य व्यक्ति पर बंधक बना कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को महिला ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। 

थाना आंवला के दौलतपुर निवासी महिला ने बताया कि उस के पति की मौत हो चुकी है। 2 जनवरी को उस के पास उसका नंदोई आया और महिला को अपने साथ ग्राम रामनगर ले गया। वहां ले जाकर रात में उसने महिला को बंधक बना लिया और उस के साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने इस का विरोध किया तो नंदोई ने उस पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। 

सुबह महिला ने नंदोई के भाई से इसकी शिकायत की तो वह महिला को समझा बुझाकर वापस नंदोई के पास ले आया। महिला ने बताया कि उसे पांच दिनों तक वहां बंधक बना कर रखा गया और दोनों भाइयों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

जब महिला के चाचा और फूफा मिलने आए तो महिला ने सारी बात उन्हें बताई। बताने के बाद वह महिला को वापस ले आए। महिला ने 7 जनवरी को को आंवला थाने में इस की शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर मंगलवार को महिला ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: झालर तोड़ने को लेकर महिला के साथ मारपीट, एसएसपी से शिकायत

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली