बरेली: नंदोई ने विधवा को बनाया बंधक, पांच दिन तक दोनों भाई करते रहे गैंगरेप
नंदोई और उसके भाई ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
बरेली, अमृत विचार। थाना आंवला निवासी एक महिला ने पति की मौत के बाद अपने नंदोई व एक अन्य व्यक्ति पर बंधक बना कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को महिला ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना आंवला के दौलतपुर निवासी महिला ने बताया कि उस के पति की मौत हो चुकी है। 2 जनवरी को उस के पास उसका नंदोई आया और महिला को अपने साथ ग्राम रामनगर ले गया। वहां ले जाकर रात में उसने महिला को बंधक बना लिया और उस के साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने इस का विरोध किया तो नंदोई ने उस पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
सुबह महिला ने नंदोई के भाई से इसकी शिकायत की तो वह महिला को समझा बुझाकर वापस नंदोई के पास ले आया। महिला ने बताया कि उसे पांच दिनों तक वहां बंधक बना कर रखा गया और दोनों भाइयों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जब महिला के चाचा और फूफा मिलने आए तो महिला ने सारी बात उन्हें बताई। बताने के बाद वह महिला को वापस ले आए। महिला ने 7 जनवरी को को आंवला थाने में इस की शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर मंगलवार को महिला ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: झालर तोड़ने को लेकर महिला के साथ मारपीट, एसएसपी से शिकायत