अल्मोड़ाः अमेरिकी ब्लैक होल तकनीक से होगा कूड़े का निस्तारण, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

अल्मोड़ाः अमेरिकी ब्लैक होल तकनीक से होगा कूड़े का निस्तारण, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा नगर में प्रतिदिन पैदा होने वाला टनों कूड़े का निस्तारण पालिका के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। नगर और आसपास के इलाकों से प्रतिदिन आठ से दस टन कूड़ा पैदा होता है। जिसका निस्तारण काफी जरूरी है। इस समस्या से निजात मिल सके इसके लिए अब पालिका ने अमेरिकी ब्लैक होल तकनीक से कूड़े के निस्तारण का निर्णय लिया है। पालिका ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः शहर के नये वार्डों में मिलेगी पेयजल व सीवर लाइन की सुविधा, ये वार्ड होंगे शामिल

 

अल्मोड़ा से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित टचिंग ग्राउंड में रोजाना कूड़ा जाता है। इस कूड़े को कैसे निस्तारण किया जाए। इसके लिए पालिका आए दिन योजना बनाती है। लेकिन अब पालिका ने कूड़े के निस्तारण के लिए अमेरिकी ब्लैक होल तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया है। इस तकनीक के तहत प्लाज्मा मुक्त मैग्नेटिक भट्टी में किसी भी तरह का कूड़ा जलाया जा सकेगा। इसकी खास बात यह है कि कूड़ा जलने के बाद इसकी बची राख से टाइल्स बनाई जा सकेंगी।

ब्लैक होल की खास बात यह भी है कि बगैर ईधन और बिजली से यह संचालित होगा। जो आने वाले समय में अल्मोड़ा को कचरा मुक्त रखने में कारगर सिद्ध होगा। नगरपालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि अल्मोड़ा शहर से रोजाना आठ से दस टन कूड़ा उठता है। कूड़ा निस्तारण करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए अब ब्लैक होल तकनीक पर विचार किया जा रहा है। 

इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि ब्लैक होल प्लांट में जो भी कूड़ा जाएगा वह वातावरण को प्रदूषित नहीं करेगा। क्योंकि कूड़ा जलने से टॉक्सिक गैस निकलती है। ब्लैक होल से निकलने वाली राख से टाइल्स भी बनाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस तकनीके प्रयोग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई तो कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें- रिश्ते पर कलंकः किच्छा में तीन साल की बच्ची से रिश्ते के नाना ने किया दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज