बिजनौर: ट्रक की टक्कर से खंदक में गिरा पिकअप, चालक की मौत

अमरोहा के गजरौला का रहने वाला था शुभम, डेयरी से दूध लेने गया था, बान नदी पुलिया के पास हुआ हादसा

बिजनौर: ट्रक की टक्कर से खंदक में गिरा पिकअप, चालक की मौत

नूरपुर (बिजनौर), अमृत विचार। बिजनौर मार्ग पर अहीरपुरा गांव स्थित बान नदी पुलिया के पास शुक्रवार सुबह ट्रक की टक्कर से पिकअप गहरी खंदक में जा गिरा। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। चालक अमरोहा के गजरौला का रहने वाथा था।

परिजनों के अनुसार, गजरौला क्षेत्र में पीपली दाऊद गांव व हाल में खजूरी निवासी शुभम यादव (24 ) पिकअप से डेयरी से दूध लेकर प्लांट में पहुंचाता था। शुक्रवार सुबह छह बजे वह डेयरी से दूध लेने के लिए वाहन लेकर निकला था। नूरपुर क्षेत्र में अहीरपुरा गांव स्थित बान नदी पुलिया के पास ट्रक की टक्कर से 20 मीटर तक पिकअप घसीटते हुए 15 फिट गहरी खंदक में गिरा दिया। 

जिससे शुभम पिकअप में फंस गया। हादसे की सूचना के बाद ग्रामीण व परिजन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज जोगेंद्र बैंसला पुलिसकर्मिों के साथ मौके पर पहुंचे। इस बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, सीओ चांदपुर सर्वम सिंह, सीओ सिटी बिजनौर अनिल कुमार सिंह, चांदपुर कोतवाल सतीश राय भी पहुंचे। 

पुलिस ने क्रेन मंगाकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शुभम को पिकअप से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़ भाग गया। मृतक के मामा संजय निवासी गांव रघुनाथपुर जिला अमरोहा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : सीमेंट व्यापारी को जलाकर मार डाला, गले में रस्सी का फंदा डालकर पेड़ से लटकाया

ताजा समाचार

पीलीभीत से टनकपुर जाने के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
Stock Market: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, शुल्क घटनाक्रमों से तय होगी स्थानीय शेयर बाजार की दिशा
सिंगर एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोला खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार