बिजनौर : सीमेंट व्यापारी को जलाकर मार डाला, गले में रस्सी का फंदा डालकर पेड़ से लटकाया

बिजनौर : सीमेंट व्यापारी को जलाकर मार डाला, गले में रस्सी का फंदा डालकर पेड़ से लटकाया

बिजनौर, अमृत विचार। ग्राम बघाला में आम के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का बुरी जला हुआ शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व सीओ संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त सीमेंट व्यापारी बलराज सिंह (50) पुत्र श्रीराम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक की पत्नी माया देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गांव के ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

 माया देवी ने बताया कि उसके पति सुबह शाम पूजा के लिए मंदिर जाते थे। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने आरोपी विजय को मंदिर परिसर में महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जिसकी चर्चा गांव में हो गई थी। इससे नाराज होकर विजय ने बलराज सिंह को जान से मारने की योजना बनाई। मेरे पति गुरुवार की सुबह चार बजे गांव में स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे। लेकिन, मंदिर से घर नहीं लौटे। उन्हें खोजने के लिए ग्रामीणों के साथ मंदिर की ओर गई। मंदिर प्रांगण में पति की चप्पल व पूजा की थाली देखकर पत्नी को संदेह हुआ।

 इधर-उधर तलाश करने के बाद भी कहीं कोई पता नहीं लगा। बाद में गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि दक्षिण की ओर आम के पेड़ के नीचे एक जला हुआ शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां अधजली लाश पड़ी थी। जिसकी पहचान बलराज के रूप में की गयी। मामले में पुलिस ने मृतक बलराज की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही विजयसिंह व पवन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- संभल: पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे