स्वामी दयानंद सरस्वती पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे उपराष्ट्रपति
On

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में एक स्मारक डाक टिकट का विमोचन करेंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इस अवसर पर संचार राज्य मंत्री, देवूसिंह चौहान, लोक सभा
सांसद, डॉ सत्य पाल सिंह, स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश से स्वामी चिदानंद सरस्वती तथा संचार मंत्रालय एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आर्य समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: भांग की खेती को वैध करने के लिए पांच सदस्य कमेटी गठित