मुरादाबाद : ब्राह्मण समाज ने की श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद : ब्राह्मण समाज ने की श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को श्वेताभ तिवारी हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ब्राह्मण समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि 15 फरवरी  को मुरादाबाद के प्रतिष्ठित सीए  श्वेताभ तिवारी हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने डॉ. ललित कौशिक को अभियुक्त बना दिया।

उन्होंने बताया कि  पुलिस प्रशासन के द्वारा जो विवेचना प्रस्तुत की गई है। उसमें तथ्य स्पष्ट नहीं है। ऐसा लगता है कि जल्दबाजी में या अन्य किसी दबाव के कारण पण्डित ललित कौशिक को अभियुक्त बनाया गया है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि  उक्त घटना की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र सेवानिवृत्त जज से कराई जाए। जिससे ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके एवं ब्राह्मण समाज को न्याय मिल सकें। इस दौरान आशु शर्मा, कुलदीप शर्मा, अरविंद मिश्रा,  राजू शर्मा, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : रामगंगा नदी के किनारे अवैध निर्माण पर चली जेसीबी, नौ भवन जमींदोज