बरेली: पटाखों के अवैध कारोबार की सूचना देने के लिए प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एडीएम सिटी ने कहा- कल्याणपुर में पटाखे बनाने वालों के पास नहीं था लाइसेंस
बरेली, अमृत विचार: सिरौली के कल्याणपुर गांव में पटाखों के अवैध निर्माण के दौरान बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन सजग हो गया है। कोई और हादसा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 जारी किया गया है। लोगों से इस नंबर पर अवैध रूप से पटाखे बनाने और बेचने से संबंधित सूचना देने की अपील की गई है ताकि प्रशासन समय से कार्रवाई कोई और दुर्घटना होने से रोक सके।
वहीं, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने बुधवार देर शाम प्रेसनोट जारी कर साफ किया कि दुर्घटना के शिकार हुए परिवार या उसके किसी सदस्य के नाम कोई लाइसेंस नहीं था। वे लोग अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में पटाखे बेचने के 46 और बनाने के सिर्फ चार लाइसेंस हैं। दोनों सूची में कल्याणपुर गांव के किसी परिवार या व्यक्ति का नाम नहीं है। मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से जिलेभर में प्रशासन की टीमें पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: सिरौली धमाका...इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, दो दरोगा समेत चार सस्पेंड, सीओ के खिलाफ भी जांच