लखनऊ में मकान लेने का आपका सपना होगा साकार, LDA नई आवासीय योजनाएं कर रहा तैयार

शहीद पथ से सीजी सिटी तक 1500 एकड़ में आवासीय योजना जल्द

लखनऊ में मकान लेने का आपका सपना होगा साकार, LDA नई आवासीय योजनाएं कर रहा तैयार

 प्रशांत सक्सेना/ अमृत विचार, लखनऊ। शहर में घर पाने का आपका सपना बहुत जल्द साकार होगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द नई योजना लेकर आ रहा है। जो सुल्तानपुर रोड स्थित 1500 एकड़ भूमि में सिर्फ आवासीय योजना बसाएगा। यह योजना अब तक की सबसे बड़ी होगी। जिसमें आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग फ्लैट, एलआईजी, एमआईजी समेत अन्य तरह की काॅलोनियां बनाकर दी जाएंगी। इसके लिए शहीद पथ से सीजी सिटी तक भूमि चिह्नित की गई है और किसानों से अर्जित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर मंजूरी मांगी गई है।

भूमि अधिग्रहण के बाद बनेगी योजना
चिह्नित 1500 एकड़ भूमि में पांच गांव आते हैं। अब लखनऊ विकास प्राधिकरण को शासन से स्वीकृति मिलने का इंतजार है। जो मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के बाद ही आवासीय योजना विकसित करने का ले-आउटट व पूरा प्लान बनाया जाएगा।

100 एकड़ से अधिक शासन से मिलती स्वीकृति
100 एकड़ तक भूमि अधिग्रहण करने की स्वीकृत जिला प्रशासन से मिलती है और इससे अधिक भूमि अधिग्रहण करने की स्वीकृति शासन से मिलती है। जिसे जल्द हरी झंडी मिल सकती है। प्राधिकरण भी इस योजना पर जोर दे रहा है। क्योंकि सीजी सिटी, प्रबंध नगर व मोहान रोड योजना को छोड़कर प्राधिकरण के पास नई योजना विकसित करने के लिए भूमि नहीं है।

इन गांवों से ली जाएगी भूमि
बक्कास, दुलारमऊ, मलूपुर ढकवा, चौरासी, चुरहिया

वर्जन
सुलतानपुर रोड पर नई आवासीय योजना बनाने की तैयारी है। भूमि अर्जित होने के बाद आगे का पूरा प्लान तैयार करेंगे। इससे हजारों को लोगों की जरूरतें पूरी होंगी।
- पवन कुमार गंगवार, सचिव, लविप्रा।

पांच गांव की भूमि चिह्नित की गई है। जो अर्जित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- शशिभूषण पाठक, तहसीलदार, अर्जन, लविप्रा।

ये भी पढ़ें - BJP का स्थापना दिवस : PM मोदी बोले- भाजपा हनुमानजी के 'कैन डू' एटीट्यूड की तरह काम करती है