लखनऊ: भूखंडों की नहीं कराई रजिस्ट्री, कमेटी करेगी जांच

गोमती नगर विस्तार में 10 साल पहले खरीदे गए थे भूखंड

लखनऊ: भूखंडों की नहीं कराई रजिस्ट्री, कमेटी करेगी जांच

अमृत विचार, लखनऊ। गोमती नगर विस्तार में खरीदे गए 108 भूखंड संदेह के घेरे में हैं। जिनकी 10 साल से रजिस्ट्री नहीं कराई गई है। ऐसे में उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कमेटी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

गोमती नगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं के भूखंडों में कई फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं। जिसमें अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत रही है और कई प्रकरणों की जांच चल रही है। ऐसे में गोमती नगर विस्तार में 108 भूखंडों का एक और मामला सामने आया है। जो 10 साल पहले खरीदे गए थे। लेकिन, तब से आवंटियों ने रजिस्ट्री नहीं कराई है और न ही कोई सामने आ रहा है। ऐसे में आशंका है कि यह भूखंड भी फर्जीवाड़ा करके तो नहीं बेचे या खरीदे गए हैं और जिनके नाम से बिक्री की गई वह व्यक्ति है या नहीं। इस आशंका पर उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने 108 भूखंडों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच के लिए कमेटी बनाई है। तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: अब ''पंचायत सहायक'' एप पर शासनादेश