पीलीभीत: माता की चौकी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पीलीभीत, अमृत विचार। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से रविवार शाम एक बैंक्वेट हाल में माता की चौकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सर्वज्ञा भारती ने मां के तीनों स्वरूपों का वर्णन करते हुए बताया कि मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां शारदा उनकी परंपरागत उपासना के पीछे भी गूढ़ संदेश छिपा है। देवी दुर्गा जहां शक्ति का प्रतीक है तो वहीं लक्ष्मी धन ऐश्वर्य वैभव की द्योतक है।
उन्होंने बताया कि देवी के भजनों पर नाच लेना झूम लेना यही मात्र माता का पूजन नहीं, जागरण नहीं बल्कि वास्तविक पूजन तो मां शक्ति के स्वरूप का दर्शन हो जाना है। यह बाहरी पूजन बाहरी जागरण वास्तव में हमें आंतरिक जागरण की प्रेरणा देता है और कबीर दास ने भी कहा नींद निशानी मौत की उठ कबीरा जाग अवर रसायन छाड़ के राम रसायन लाग अर्थात इंसान यदि तू चाहता है कि तेरी जीवन का कल्याण हो जाए तो आंतरिक जागरण की और बढ़ और आंतरिक जागरण बिना गुरु की कृपा की संभव नहीं। कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार भी पहुंचे। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एफ सी गोयल, वाई के अग्रवाल, व्यापारी नेता शैली अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सभी भक्तगण और सेवादार मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: घास काटने गए किसान को सांड ने पटक-पटकर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम