पीलीभीत: घास काटने गए किसान को सांड ने पटक-पटकर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत/न्यूरिया, अमृत विचार। आवारा सांड ने एक और जान ले ली। खेत पर पत्नी के साथ घास काटने गए ग्रामीण को सांड़ ने पटक-पटक कर मार दिया। शोर पर जमा हुए ग्रामीणों ने लाठी भांजकर सांड़ को भगाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिवार में हादसे के बाद चीख पुकार मची रही।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के बनकटी गांव निवासी 45 वर्षीय केसरी लाल खेती करते थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह पत्नी संगीता के साथ खेत पर घास काटने के लिए गए थे। दंपति खेत पर काम कर रहे थे कि अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया। केसरीलाल को सांड ने कई पटखनी लगा दी। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोग जमा हो गए। फिर लाठी भांजकर सांड को भगाया। आनन-फानन में ग्रामीण को परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद केसरीलाल को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिवार में हादसे के बाद कोहराम मचा रहा। पत्नी गश खाकर गिर गई, जिसे साथ आए अन्य परिवारीजन संभालने में जुटे रहे। मृतक के दो बेटे करन और अर्जुन हैं।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: एसबीआई मैनेजर ने धोखाधड़ी कर निकाले रुपये...दर्ज हुई एफआईआर