Australia: यहूदी स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य यौन शोषण के मामले में दोषी करार, तीन पूर्व छात्राओं ने लगाया आरोप

Australia: यहूदी स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य यौन शोषण के मामले में दोषी करार, तीन पूर्व छात्राओं ने लगाया आरोप

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के एक यहूदी बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य को दो छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में सोमवार को दोषी करार दिया गया। तेल अवीव में जन्मीं मल्का लीफर (56) को 18 मामलों में दोषी ठहराया गया जबकि नौ अन्य आरोपों से बरी कर दिया गया। 

Malka Leifer being brought to a courtroom in Jerusalem in 2018.

मल्का लीफर पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली तीनों पूर्व छात्राएं सगी बहनें हैं। इस मामले की सुनवाई के दौरान मल्का लीफर शांत बैठी रही और उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मल्का को जिन दो पूर्व छात्राओं का यौन शोषण करने का दोषी ठहराया गया है, वे फैसले के समय अदालत में मौजूद थीं। अभियोजकों ने दावा किया कि मल्का लीफर ने 2003 से 2007 के बीच एडास इजराइल स्कूल में छात्राओं का यौन शोषण किया था। 

एडास इजराइल स्कूल मेलबर्न में स्थित एक अति-रूढ़िवादी स्कूल है। गौरतलब है कि 2008 में लीफर के खिलाफ पहली बार आरोप लगने के बाद वह इजराइल भाग गई थी। 2014 में जब उसके खिलाफ आरोप तय किए गए तो इस बात को लेकर वर्षों तक खींचतान चलती रही कि क्या उसे प्रत्यर्पित किया जाएगा। लंबी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के बाद 2021 में उसे वापस ऑस्ट्रेलिया लाया गया। 

ये भी पढ़ें:- America: बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बस की टक्कर से भारतीय की मौत