रामपुर : पड़ोसी से मारपीट मामले में आजम और अब्दुल्ला सहित चार ने दर्ज कराए बयान
एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही सुनवाई ,अब एक अप्रैल को होगी सुनवाई

पड़ोसी से मारपीट मामले में बयान दर्ज कराने के बाद कोर्ट परिसर से बाहर आते आजम, अब्दुल्ला व अन्य।
रामपुर, अमृत विचार। पड़ोसी से मारपीट करने के मामले में मंगलवार को सपा नेता आजम खां उनके भाई शरीफ खां और स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां सहित चार लोगों ने एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में एक अप्रैल को सुनवाई होगी।
बता दें कि सपा नेता आजम खां उनके भाई शरीफ खां, बेटे स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम और बिलाल खां के खिलाफ 28 अगस्त 2019 को थाना गंज में मोहम्मद अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई और जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। सपा नेता आजम खां सहित सभी आरोपी जमानत पर हैं। मंगलवार को इस मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई।
ये भी पढ़ें : रामपुर: चमरौआ के सपा विधायक के घर नोटिस चस्पा, पुलिस ने कराई मुनादी