रामपुर: चमरौआ के सपा विधायक के घर नोटिस चस्पा, पुलिस ने कराई मुनादी

चार मामलों में कोर्ट से जारी हो चुके हैं जमानती वारंट, एमपी-एमएलए कोर्ट से दो मामलों में आज होगी सुनवाई

रामपुर: चमरौआ के सपा विधायक के घर नोटिस चस्पा, पुलिस ने कराई मुनादी

रामपुर, अमृत विचार। चमरौआ से सपा विधायक नसीर अहमद खां थाना अजीमनगर में दर्ज शत्रु संपत्ति, किसानों की ज़मीनों पर कब्जे जैसे कई मामलों में आरोपी हैं। सीजेएम कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण सोमवार को कोर्ट से बीडब्लयू, जारी होने के बाद कोतवाली पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। वहीं मुनादी कराके कोर्ट में हाजिर होने की इत्तेला दी है। दो मामलों में एमपी-एमएलए कोर्ट में मंगलवार और बुधवार को सुनवाई होना है।

 सपा सरकार में पूर्वमंत्री आजम खां पर आलियागंज के किसानों की ज़मीनें कब्जाने के मामले थाना अजीमनगर में दर्ज कराए थे। जिसमें चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां को भी नामजद किया गया है। जिन मामलों की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। मामलों की सुनवाई के दौरान नसीर अहमद खां पेश नहीं हो रहे हैं। जिसमें कोर्ट से बीडब्लयू जारी किए हैं।

 जिस पर कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला बेरियान में पहुंचकर उनके घर पर कोर्ट का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है। चार मामलों में से दो मामलों की सुनवाई मंगलवार और बुधवार को होगी। लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस ने कहा कि शत्रु संपत्ति, किसानों की ज़मीनों पर कब्जा करने के मामले में कोर्ट में चल रहे थे। जिसमें नसीर खां लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट से बीडब्लयू जारी होने पर उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया है। दो मामलों में सुनवाई 28 मार्च को कोर्ट में होनी है। कोर्ट में पेश नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नसीर खां दर्ज चार मामलों में सीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसमें पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट से बीडब्लयू जारी होने पर उनके घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। -गजेंद्र त्यागी, शहर कोतवाली प्रभारी। 

ये भी पढ़ें:- रामपुर: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख के पोस्टर लगाने में दो गिरफ्तार, 11 नाबालिग काउंसिलिंग कर छोड़े

ताजा समाचार